जिलाधिकारी ने जनता दरबार में सुनीं जन-समस्याएं, कई मामलों का मौके पर ही किया निष्पादन

પ્રશાંત પ્રકાશ
By -
0
वैशाली | जिला पदाधिकारी, वैशाली वर्षा सिंह के कार्यालय कक्ष में आम नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा कुल 18 परिवादों की एक-एक कर गंभीरतापूर्वक सुनवाई की गई। सुनवाई के उपरांत संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी परिवाद पत्रों पर सात दिनों के भीतर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए उसका प्रतिवेदन जन शिकायत कोषांग को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य आम लोगों की समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है, ताकि नागरिकों को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्राप्त प्रत्येक परिवाद का प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन किया जाए तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जनता दरबार में प्राप्त परिवादों में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से संबंधित 12 मामले शामिल थे, जबकि अन्य विभागों से संबंधित 06 परिवाद पत्र प्राप्त हुए। सभी मामलों को विभागवार चिन्हित कर संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।

इस दौरान जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने कई मामलों की वस्तुस्थिति से जिलाधिकारी को मौके पर ही अवगत कराया। जिला प्रशासन द्वारा यह पुनः दोहराया गया कि आमजन की समस्याओं का समयबद्ध समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा इस दिशा में जनता दरबार जैसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
WhatsApp Logo