हाजीपुर में बुडको परियोजनाओं की समीक्षा, जल-जमाव से मुक्ति पर विशेष जोर

પ્રશાંત પ્રકાશ
By -
0
वैशाली | अनिमेष पराशर, आयुक्त, पटना प्रमंडल सह प्रबंध निदेशक, बुडको की अध्यक्षता में तथा जिला पदाधिकारी, वैशाली वर्षा सिंह के संचालन में हाजीपुर शहर में क्रियान्वित विभिन्न शहरी विकास योजनाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी), स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम, अमृत योजना, मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना, नल-जल योजना सहित बुडको से संबंधित सभी प्रमुख परियोजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गई।

बैठक से पूर्व जिला पदाधिकारी, वैशाली द्वारा अतिथि गृह, वैशाली में पुष्प गुच्छ भेंट कर प्रबंध निदेशक, बुडको का औपचारिक स्वागत किया गया। इसके पश्चात आयोजित समीक्षा बैठक में हाजीपुर शहर में संचालित योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की बिंदुवार जानकारी प्रस्तुत की गई।

प्रबंध निदेशक, बुडको द्वारा संबंधित अधिकारियों से कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता मानकों के अनुपालन, निर्धारित समय-सीमा तथा शेष कार्यों की स्थिति पर विस्तार से जानकारी ली गई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी योजनाओं को तय समय-सीमा के भीतर उच्च गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूर्ण किया जाए, ताकि आम नागरिकों को शीघ्र और स्थायी लाभ मिल सके।

बैठक के उपरांत प्रबंध निदेशक, बुडको एवं जिलाधिकारी, वैशाली द्वारा सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम सहित अन्य परियोजनाओं के कार्यस्थलों का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, तकनीकी प्रगति तथा संभावित अड़चनों का जायजा लिया गया और संबंधित अधिकारियों एवं कार्य एजेंसियों को किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरतने के कड़े निर्देश दिए गए।

अधिकारियों ने विशेष रूप से कहा कि इन परियोजनाओं का मुख्य उद्देश्य हाजीपुर शहर को जल-जमाव की समस्या से स्थायी रूप से मुक्त करना है, इसलिए सभी कार्य सर्वोच्च गुणवत्ता के साथ समय पर पूरे किए जाएं।

इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में विधायक, हाजीपुर अवधेश सिंह, सभापति, नगर परिषद, हाजीपुर संगीता कुमारी, विशेष कार्य पदाधिकारी तारिक राजा, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, हाजीपुर सुशील कुमार, डीपीओ नमामि गंगे, वैशाली मुनेश कुमार, उप परियोजना निदेशक, बुडको कुमार अमन, कनीय अभियंता नगर परिषद, हाजीपुर कृष्णा प्रसाद, विनीत वर्धन सहित चयनित संवेदक एवं उनकी तकनीकी टीम उपस्थित रही।

जिला प्रशासन की ओर से यह स्पष्ट किया गया कि हाजीपुर शहर के समग्र शहरी विकास, स्वच्छता, जल निकासी एवं आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने के लिए इन योजनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है तथा इनके प्रभावी और पारदर्शी क्रियान्वयन हेतु सतत निगरानी जारी रहेगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
WhatsApp Logo