समृद्धि यात्रा को लेकर जंदाहा के बटेश्वर नाथ में तैयारियां तेज, डीएम वर्षा सिंह ने किया कार्यस्थल का निरीक्षण

પ્રશાંત પ્રકાશ
By -
0

जंदाहा प्रखंड स्थित प्रसिद्ध बटेश्वर नाथ मंदिर परिसर में आगामी 24 जनवरी 2026 को प्रस्तावित समृद्धि यात्रा के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। कार्यक्रम को सफल एवं सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से वैशाली की जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह कार्यस्थल पर पहुंचीं और तैयारियों का स्थल निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मंच निर्माण, बैरिकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पेयजल, साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था सहित सभी आवश्यक तैयारियों की गहन समीक्षा की। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कार्यस्थल पर मौजूद पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने, सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन करने तथा श्रद्धालुओं व आमजन की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त (डीडीसी) वैशाली, सदर एसडीपीओ, महुआ एसडीपीओ, महनार एसडीओ, जंदाहा बीडीओ, देसरी बीडीओ, देसरी अंचलाधिकारी, जंदाहा अंचलाधिकारी, जंदाहा थाना प्रभारी सहित कई अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, समृद्धि यात्रा को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी विभाग समन्वित रूप से कार्य कर रहे हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
WhatsApp Logo