लैंड फॉर जॉब मामले की सुनवाई के दौरान दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में उस समय सियासी हलचल तेज हो गई, जब आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे—तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव—अचानक एक ही लिफ्ट में आमने-सामने आ गए।
बताया जा रहा है कि दोनों कुछ देर तक एक ही लिफ्ट में मौजूद रहे, लेकिन इस दौरान न कोई बातचीत हुई और न ही कोई औपचारिक अभिवादन। लिफ्ट से बाहर निकलते ही मीडिया ने दोनों को घेर लिया। सवालों पर तेजस्वी यादव पूरी तरह खामोश नजर आए, जबकि तेज प्रताप यादव ने संक्षिप्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा—
“जाने दीजिए, आगे कोर्ट की कार्यवाही है।”
गौरतलब है कि इससे पहले बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भी दोनों भाई पटना एयरपोर्ट पर आमने-सामने आए थे, लेकिन तब भी बातचीत नहीं हुई थी। लगातार हो रही इन मुलाकातों में संवाद की कमी सियासी गलियारों में कई तरह की अटकलों को जन्म दे रही है।
