राष्ट्रीय युवा कल्याण परिषद, कंकड़बाग (पटना–20) के तत्वावधान में स्थानीय रॉक एंड रोल आर्ट संस्थान परिसर में “बिहार रत्न सम्मान समारोह” एवं भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बिहार सरकार के कृषि मंत्री राम कृपाल यादव ने किया। कार्यक्रम में पटना उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता उपेन्द्र प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बिहार के चर्चित एवं प्रख्यात समाजसेवी चिकित्सक डॉ. साजन कुमार को “बिहार रत्न सम्मान” से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के दौरान उन्हें नए वर्ष की शुभकामनाएं भी दी गईं।
सेवा और समर्पण की मिसाल हैं डॉ. साजन : वक्ता
परिषद के अध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी ‘संत’ ने कहा कि डॉ. साजन कुमार ने कम उम्र में ही चिकित्सा क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बनाई है। उन्होंने बताया कि साजन क्लिनिक आज चिकित्सा के क्षेत्र में एक जाना-पहचाना नाम बन चुका है। आयुर्वेद एवं एलोपैथ दोनों चिकित्सा पद्धतियों का उन्हें पारिवारिक विरासत के रूप में ज्ञान प्राप्त है और वे समाज के हर वर्ग की सेवा में तत्पर रहते हैं।
सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मोहा मन
सम्मान समारोह के उपरांत विनोद पंडित के निर्देशन में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें अलीजा बानो, स्वीटी कुमारी, खुशी रानी, मिली कुमारी तथा नृत्यांगना शबनम परवीन ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कवियत्री सुनीता रंजन ने समसामयिक कविताओं से श्रोताओं को भावविभोर किया। वहीं वरिष्ठ गायक हरि किशोर सिंह ‘मुन्ना’ एवं आलोक चोपड़ा ने अपनी सुमधुर गायकी से कार्यक्रम में रंग भर दिया।
कार्यक्रम में आगत अतिथियों का स्वागत भाषण रवि रंजन ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन राजीव रंजन ने किया। समारोह में पत्रकार राजीव रंजन, प्रो. सुशील कुमार झा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
