पातेपुर में उभरकर आ रही जन स्वराज विधायक के दावेदार क्षेत्र में लगाई शक्ति

Prashant Prakash
By -
0
वैशाली | पातेपुर स्थित आर्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण से जन सुराज के कार्यकर्ताओं ने सैंकड़ो की संख्या पटना में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए। अशोक कुमार रजक लोमा निवासी व्यवसायी के नेतृत्व में पातेपुर निकले जनसुराज के जत्था ने नव निर्मित जन सुराज पार्टी में शामिल होंगे। 

पटना के भेंटनाड़ी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पंचायत समिति कैलाश पासवान, राजेश कुमार झा, विनय झा, कपिलेस्वर राय, चंद्र्दीप पासवान, रविरंजन कुमार, जामदार मंडल, एहसान रजा, अजय पासवान, संजय सिंह समेत सैंकड़ों लोग मौजूद थे। 
जन सुराग के नेता ने कहा कि मैं पातेपुर में जन समस्याओं से त्रस्त है मैं जन सहयोग मिला तो इससे दूर करूंगा। अब तक प्रतिनिधि आये क्षेत्र के लोगों की समस्या की ओर ध्यान नही दिया।

सभी जगह जल जमाव की समस्या से त्रस्त है किंतु कोई जन प्रतिनिधि नही सुनने आये है लोगों की बात सुनकर मैने पातेपुर के विकास के लिए जन स्वराज की माध्यम से पातेपुर में भी प्रशांत किशोर के निर्देश पर हर पंचायत में घूमकर देखा और सुना सभी ने मुझे आश्वाशन दिया लोजपा भाजपा जदयू के लोगों ने समर्थन दिया 2 अक्टूबर को वेटनरी कालेज पटना में पातेपुर से सैंकड़ो लोगों का समर्थन मिला मैं उसे धन्यवाद देता हूँ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

प्रिय पाठक, आपकी राय हमारे लिए मूल्यवान है — कृपया हमें बताएं। Send Your Opinion
Ok, Go it!
Amazon A Logo