नगर आयुक्त द्वारा दुर्गा पूजा के अवसर पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण

Prashant Prakash
By -
0
मोतिहारी | दुर्गा पुजा में सफाई व्यवस्था के सफल क्रियान्वयन हेतु नगर आयुक्त, नगर निगम, मोतिहारी श्री सौरभ सुमन यादव द्वारा नगर निगम क्षेत्र के बलुआ बाजार, बलुआ पंडाल एवं अन्य जगहों का भ्रमण किया गया। 

भ्रमण के तहत सफाई व्यवस्था में व्यापक सुधार हेतु दिशा- निदेश भी द्वारा दिया गया। साथ ही यह बताया गया कि मोतिहारी के बलुआ बाजार एवं पुजा पंडाल के कारण यहाँ लोगों की आवागमन अत्याधिक होगी। 
अतः इस स्थल की सफाई दैनिक रूप से अच्छी तरह से की जायेगी। इस क्षेत्र भ्रमण में पंडाल एवं बाजार में सफाई के उपरान्त चुना ब्लीचिंग के छिड़काव का भी निदेश संबंधित वार्ड जमादार, प्र० स्व० निरीक्षक, मु० स्व० निरीक्षक एवं स्वच्छता एजेंसी को दिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

प्रिय पाठक, आपकी राय हमारे लिए मूल्यवान है — कृपया हमें बताएं। Send Your Opinion
Ok, Go it!
Amazon A Logo