वैशाली | महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर जंदाहा के लोमा स्थित एक निजी शैक्षणिक संस्थान में युवा काँग्रेस के द्वारा 21 वी सदी में गांधीवादी विचारों की प्रासंगिकता विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता यूथ कांग्रेस के महनार विधानसभा अध्यक्ष राजकिशोर कुमार यादव ने किया जबकि संचालन उत्तम ठाकुर ने किया। गोष्ठी के पूर्व युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं छात्र छात्राओं ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया।
गोष्ठी में अपनी बातों को रखते हुए काँग्रेस नेता रंजीत पंडित ने कहा कि महात्मा गाँधी उस व्यक्ति का नाम हैं, जो असत्य को सत्य से, हिंसा को अहिंसा से, घृणा को प्रेम से तथा अविश्वास को विश्वास से जीतने में विश्वास करते थे। आज देश में जिस तरह से सामाजिक भाईचारा की जगह नफरत बढ़ाई जा रही है, ऐसी परिस्थिति में देश को मजबूत करने में बापू की एकता आज और प्रासंगिक हो गई है। मौके पर मौजूद राजद प्रखंड अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी ने भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान 'जय जवान जय किसान' का नारा देकर भारतीय स्वाभिमान और संप्रभुता की रक्षा करने में अहम योगदान दिए हैं।
वही रघुवंश सिंह एवं गौतम कुमार ने कहा कि भले ही आज गांधीजी नहीं हैं, लेकिन उनके विचारों, आदशों तथा सिद्धांतों के रूप में वे जिन्दा हैं। उत्तम कुमार ठाकुर एवं अमरेश कुशवाहा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों ने देश को स्वतंत्रता दिलाने एवं स्वतंत्र भारत को आकार देने में बड़ी भूमिका निभाई है। सेमिनार को मोहम्मद रुस्तम, अमरेश कुशवाहा, महिपुरा पंचायत समिति सदस्य राजीव कुमार साहनी, संगम कुमारी, रवि प्रकाश, अविनाश कुमार, अमृता कुमारी ने भी संबोधित किया।
राजकिशोर कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर मो. समसुद्दीन, आदित्य कुमार, एसके सिद्धात, सद्दाम हुसैन, सुबोध पासवान आकाश, राहुल, नेहा कुमारी, प्रीति, वंदना, मुस्कान, नताशा, साबनू तराना के अलावे अनेकों लोग मौजूद रहें।
