पातेपुर | वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड स्थित हरलोचनपुर थाना क्षेत्र में रंगदारी की मांग पूरी न करने पर चिमनी संचालक एवं पूर्व मुखिया पति रामनाथ राय पर जानलेवा हमला किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर महुआ पुलिस के हवाले कर दिया है।
जानें क्या है पूरा मामला?
घटना 2 फरवरी 2025 की है जब चिमनी संचालक रामनाथ राय अपने चालक मो. वसीम को इलाज के लिए महुआ-पातेपुर रोड स्थित आरती हॉस्पिटल लेकर गए थे। जब वे अस्पताल से बाहर अपनी गाड़ी से सामान लाने पहुंचे, तभी पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया।
आरोपी छोटू कुमार (पिता अनिल राय, ग्राम तेजपुरवा, थाना हरलोचनपुर) और अनिकेत कुमार (पिता मुन्ना राय, ग्राम बरडीहा, वैशाली) अपने 5-6 साथियों के साथ वहां पहुंचे और बेल्ट, हॉकी स्टिक और लात-घूंसों से रामनाथ राय को बेरहमी से पीटने लगे। इस दौरान छोटू कुमार ने उनकी गर्दन दबाकर हत्या करने की कोशिश की। जब रामनाथ राय ने शोर मचाकर लोगों को बुलाने की कोशिश की, तो अनिकेत कुमार ने जूते से उनके हाइड्रोसील पर जोरदार प्रहार किया, जिससे वे वहीं मूर्छित होकर गिर पड़े।
पिस्टल से हत्या की थी योजना, संयोग से बची जान
हमले के दौरान छोटू कुमार ने अपनी कमर से पिस्टल निकालकर गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन सड़क पर लोगों की भीड़ जमा होते देख सभी आरोपी चार पहिया वाहन से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में रामनाथ राय को कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां होश में आने के बाद उन्होंने महुआ थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई।
पहले भी मिल रही थी धमकी
रामनाथ राय ने पुलिस को बताया कि वे लंबे समय से 5 लाख रुपये की रंगदारी की मांग को लेकर धमकियों का सामना कर रहे थे। रंगदारी नहीं देने पर आरोपियों ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
पुलिस की कार्रवाई जारी
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों को भी पकड़ा जाएगा। इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है, और व्यवसायियों व स्थानीय निवासियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
