अब तक PRAN Number Generate न किए जाने और वेतन भुगतान में हुए विलंब को लेकर विशिष्ट शिक्षकों में आक्रोश
समस्तीपुर | शहर के संघ भवन में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ, जिला इकाई समस्तीपुर की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष रामचंद्र राय की अध्यक्षता में की गई। बैठक का संचालन जिला कार्यालय सचिव शंभू कुमार सुमन ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री राय ने सांगठनिक मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षक और शिक्षा के प्रति असंवेदनशील रवैया अपना रही है। जिसके परिणाम स्वरूप आम शिक्षकों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और जिले हो या प्रखंडों के पदाधिकारी, कोई भी उनकी समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा- विशिष्ट शिक्षकों और बीपीएससी शिक्षक बने नियोजित शिक्षकों की सेवा निरंतरता और वेतन संरक्षण की दिशा में असंवेदनशीलता को लेकर शिक्षकों में काफी आक्रोश है।
वहीं संघ के वरीय उपाध्यक्ष संजीव आर्य, जिला उपाध्यक्ष राजा राम महतो एवं संयुक्त सचिव है अभय कुमार आजाद ने अपने अपने अभिभाषण के दौरान विभागीय शिथिलता के तहत अब तक PRAN Number Generate न किए जाने को लेकर आक्रोश व्यक्ति किया। वहीं संघ के मीडिया प्रभारी कुमार अनुज ने कहा विभाग शिक्षकों की समस्या और समय से वेतन भुगतान के प्रति बिल्कुल ही गंभीर नहीं है।
अपने अभिभाषण के दौरान सरायरंजन के प्रखंड अध्यक्ष श्री नवीन कुमार ने कहा वर्तमान सरकार शिक्षा और शिक्षकों की सुरक्षा व्यवस्था के प्रति लापरवाह है। उन्होंने कहा झखड़ा पतैली के प्रधानाध्यापक श्री अविनाश रंजन के साथ की गई मारपीट की घटना घोर निंदनीय है। वहीं विभिन्न प्रखंडों से आए हुए संघीय अध्यक्षों में संजीव कुमार राजीव कुमार पांडे, शंभू कुमार, हरे कृष्ण राय, हरिमोहन चौधरी, कुंवर कन्हैया, जय किशोर राय, धर्मेंद्र कुमार एवं प्रखंड विद्यापति से अभिमन्यु सिंह ने अपने अपने अभिभाषण के दौरान सरकार के उदासीन रवैये के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की। और कहा- जल्द ही शिक्षकों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का यदि समाधान नहीं हो पाता है तो आने वाले चुनाव में वर्तमान सरकार को इसका दुखद परिणाम झेलना पड़ेगा।
मौके पर विभिन्न प्रखंडों से आए हुए शिक्षक प्रतिनिधि प्रमोद कुमार, अजीत देव, फरीदा खातून, अरुण कुमार, शिवनारायण पासवान, रामबालक राय, अशोक कुमार, दीपक कुमार, शंभू कुमार बैठा, संजीत कुमार महतो, राजेश कुमार राय, मोहम्मद गुलाब जिलानी, चंद्रशेखर प्रसाद, सुबोध कुमार, संजय कुमार समेत दर्जनों शिक्षक-शिक्षिका मौजूद रहे।
