जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने पकड़ीदयाल थाना में बैठक कर होली पर्व की तैयारियों की समीक्षा की

Prashant Prakash
By -
0

 

पकड़ीदयाल | जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने आज अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पकड़ीदयाल, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित थाना प्रभारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ पकड़ीदयाल थाना में बैठक कर होली पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा की।  

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी लगातार क्षेत्र का भ्रमण करेंगे और स्थिति पर नजर रखेंगे। किसी भी छोटी से छोटी घटना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए समाधान निकालेंगे। पुलिस पदाधिकारी आसूचना तंत्र को मजबूत बनाएंगे एवं कहीं से भी सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचेंगे। होली पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के निर्देश दिए गए हैं। असामाजिक तत्वों एवं हुड़दंगियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।  

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं है। सोशल मीडिया पर डाले गए किसी भी पोस्ट को बिना जांच-पड़ताल और सत्यता की पुष्टि किए यदि कोई व्यक्ति फॉरवर्ड करता है, तो वह उसकी जिम्मेदारी होगी और ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जाएगी। डीजे पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा, और लाउडस्पीकर पर द्विअर्थी अथवा अश्लील गाने नहीं बजाए जाएंगे, जो समाज पर कुप्रभाव डालते हैं। ऐसे लोगों को भी चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

प्रिय पाठक, आपकी राय हमारे लिए मूल्यवान है — कृपया हमें बताएं। Send Your Opinion
Ok, Go it!
Amazon A Logo