
मधुबनी | रहिका थाना क्षेत्र अंतर्गत रहिका-बेनीपट्टी मुख्यमार्ग पर सतलखा मछली बाजार पुल के आगे, रहिका से बेनीपट्टी की ओर जा रहे सड़क निर्माणाधीन डंपर की चपेट में आने से एक छात्रा की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं, डंपर चालक डंपर लेकर भागने में सफल रहा।।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना रहिका थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रहिका थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार अपने दल-बल एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ रहिका अंचलाधिकारी अभय कुमार के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए।
आक्रोशित स्थानीय लोगों ने रहिका-बेनीपट्टी मुख्य मार्ग को जाम कर पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की। मृतक छात्रा की पहचान सतलखा निवासी राजदेव मंडल की पुत्री सिमरन कुमारी (16) के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका इंटर की छात्रा थी और कोचिंग से पढ़कर अपनी साइकिल से घर लौट रही थी। इसी दौरान, तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटनास्थल पर भारी आक्रोश का माहौल बना हुआ है। रहिका सीओ और रहिका थाना पुलिस वार्ता कर जाम हटाने के प्रयास में जुटी हुई है, लेकिन आक्रोशित परिजन उचित मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं। उनका कहना है कि जब तक पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा नहीं दिया जाता, तब तक वे शव को नहीं उठने देंगे।
रहिका प्रशासन लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रहा है और परिवहन विभाग से मिलने वाले उचित मुआवजे का आश्वासन दिया गया है। फिलहाल, घंटों से लगे जाम के कारण बेनीपट्टी-रहिका मुख्य मार्ग बाधित रहा। खबर लिखे जाने तक जाम जारी था।
