आज दूसरे दिन भी अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों के नृत्य से गुंजायमान हुआ बाबा थानेश्वर मंदिर परिसर

પ્રશાંત પ્રકાશ
By -
0

समस्तीपुर | शहर के युवा कलाश्रम द्वारा आयोजित बाबा थानेश्वर नृत्य महोत्सव- 2025 के दूसरे दिन भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अतिथि कलाकारों एवं स्थानीय नवोदित कलाकारों द्वारा लोक नृत्य की प्रस्तुति बाबा थानेश्वर मंदिर परिसर में दी गई। 

जिसका विधिवत उद्घाटन संध्या बेला में बाबा थानेश्वर की पूजा- अर्चना एवं दीप प्रज्वलन के साथ समस्तीपुर के बीएसएनएल के प्रबंधक विनोद कुमार, अंतर्राष्ट्रीय चित्रकार सुलेमान जी, शंकर प्रसाद, सचिन जी एवं अन्य संगीत एवं नृत्य विधा के ख्यातिलब्ध गुरुजनों द्वारा सामूहिक रूप से किया गया। 

बाबा थानेश्वर के समक्ष जहां संगीत नाट्य अकादमी के बिस्मिल्ला खां युवा पुरस्कार से सम्मानित, 22 देशों में अपना परचम लहराने वाले अन्तर्राष्ट्रीय कथक कलाकार सौविक चक्रवर्ती ने अपने नृत्य से परिसर को गुंजायमान किया वहीं स्थानीय नवोदित कलाकारों द्वारा विद्यापति की रचना - "गे माई चंद्रमुखी सन गौरा हमर छथीन" पर सामूहिक लोक नृत्य प्रस्तुत कर शहर वासियों को भाव विभोर किया। 

इसी के साथ अदिति चक्रवर्ती के द्वारा शिव वंदना और तीन ताल में टुकड़ा तिहाई की प्रस्तुति की गई वहीं सौरभ दास के द्वारा "द्रोपदी चीर हरण" की प्रस्तुति भरतनाट्यम के माध्यम से देख कर, दर्शक दीर्घा मुग्ध हो गए। बीच-बीच में कार्यक्रम के दौरान बाबा थानेश्वर का जयकारा मंदिर परिसर में गूंजता रहा। VS Band के म्यूजिक पर बाबा की नचारी और भजन स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया। साथ ही प्रत्येक सोमवार को बाबा थानेश्वर की स्तुति, भजन करने वाले कलाकारों को बाबा की तस्वीर भेंट करते हुए उन्हें अंग वस्त्र पहना कर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
WhatsApp Logo