महनार में किसान निबंधन शिविरों में दस्तावेज बने बाधा, जमाबंदी व आधार को लेकर बढ़ी परेशानी

પ્રશાંત પ્રકાશ
By -
0
महनार | किसान निबंधन को लेकर महनार प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में लगाए गए शिविरों में किसानों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। चमरहरा, करनौति, अल्लीपुर सहित अन्य पंचायतों में आयोजित शिविरों में किसान सुबह से ही पहुंच रहे हैं, लेकिन निबंधन की प्रक्रिया अपेक्षा के अनुरूप आसान नहीं हो पा रही है।

शिविरों में किसानों को बताया जा रहा है कि निबंधन के लिए जमाबंदी का स्वयं किसान के नाम से होना अनिवार्य है, साथ ही किसान को आधार कार्ड के साथ व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहना जरूरी है। इसी शर्त को लेकर सबसे अधिक आपत्तियां सामने आ रही हैं। कई किसानों की जमीन पैतृक है, लेकिन जमाबंदी अब भी पूर्वजों के नाम से दर्ज होने के कारण उनका निबंधन नहीं हो पा रहा है।

किसानों का कहना है कि आधार कार्ड में नाम, उम्र या अन्य विवरण में मामूली त्रुटि होने पर भी आवेदन रोक दिया जा रहा है। शिविर में आधार कार्ड, जमाबंदी की छायाप्रति सहित अन्य जरूरी दस्तावेजों की मांग की जा रही है। जानकारी के अभाव में कई किसान अधूरे कागजात लेकर शिविर में पहुंच रहे हैं, जिससे उन्हें निराश होकर लौटना पड़ रहा है।

शिविर में मौजूद कर्मियों के अनुसार प्रतिदिन सीमित संख्या में ही निबंधन संभव हो पा रहा है, क्योंकि प्रत्येक आवेदन की गहन जांच में काफी समय लग रहा है। वहीं किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि दस्तावेजों से संबंधित नियमों की पहले से स्पष्ट जानकारी दी जाए और प्रक्रिया को सरल बनाया जाए, ताकि किसान निबंधन का कार्य सुचारू रूप से पूरा हो सके।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
WhatsApp Logo