राघोपुर में भीषण अगलगी, तीन घर जलकर राख

પ્રશાંત પ્રકાશ
By -
0
राघोपुर थाना क्षेत्र के रामपुर श्यामचंद पंचायत के मीरामपुर गांव (वार्ड संख्या–2) में गुरुवार की देर रात अचानक लगी आग से तीन घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। इस भीषण अगलगी की घटना में आठ माह की गर्भवती एक गाय की जलकर मौत हो गई, जबकि दूसरी गाय करीब 80 प्रतिशत झुलस गई, जो जिंदगी और मौत से जूझ रही है।

घटना के संबंध में मीरामपुर गांव, वार्ड संख्या–2 निवासी रामेश्वर राय (पिता–गिगल राय) ने बताया कि गुरुवार की रात सभी परिवार के सदस्य खाना खाकर सो चुके थे। इसी दौरान अचानक उनके घर में आग लग गई। आग की तपिश से नींद खुली तो देखा कि घर धू-धू कर जल रहा है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पड़ोसी बब्लू कुमार (पिता–रामेश्वर राय) तथा मोहन कुमार (पिता–रामेश्वर राय) के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया।

आग की लपटें देख ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और चापाकल व मोटर पंप की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए तत्काल राघोपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही राघोपुर थाना की फायर ब्रिगेड टीम घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।

तब तक घरों में रखा अनाज, पलंग, चौकी, बिछावन, बक्सा, ट्रंक, टेबल, कुर्सी, टीवी, नगद राशि सहित आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और सोने-चांदी के जेवरात समेत सारा सामान जलकर राख हो चुका था।

इस हादसे के बाद अग्नि पीड़ित परिवारों में हाहाकार मच गया। पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना अंचलाधिकारी दीपक कुमार को दी गई है तथा इस संबंध में राघोपुर थाना में आवेदन भी दिया गया है। भीषण ठंड के बीच अग्नि पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने को विवश हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
WhatsApp Logo