खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के अंतर्गत किसानों के हित में धान विपणन व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जिलाधिकारी, वैशाली वर्षा सिंह द्वारा दिनांक 16 जनवरी 2026 को महुआ प्रखंड परिसर स्थित राज्य खाद्य निगम के अधिसूचित गोदाम (सी.एम.आर. संग्रहण केंद्र) का विधिवत उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि वैशाली जिले के सभी किसान आवश्यक कागजातों के साथ अपने-अपने पंचायत पैक्स में निर्धारित तिथि तक उत्पादित धान की बिक्री कर सकते हैं और सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि साधारण धान का समर्थन मूल्य ₹2369 प्रति क्विंटल तथा ग्रेड-A धान का ₹2389 प्रति क्विंटल निर्धारित है। पैक्स द्वारा क्रय किए गए धान को संबद्ध राइस मिलों में मिलिंग कराकर फोर्टीफाइड चावल तैयार किया जाएगा, जिसे राज्य खाद्य निगम के अधिसूचित सीएमआर संग्रहण केंद्र में जमा किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने सीएमआर संग्रहण केंद्र पर पदस्थापित सहायक प्रबंधक एवं गुणवत्ता नियंत्रक को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि प्राप्त किए जाने वाले चावल की गुणवत्ता निर्धारित मानकों के अनुरूप होनी चाहिए, ताकि किसी भी प्रकार की शिकायत की गुंजाइश न रहे। उन्होंने सीएमआर प्राप्ति प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब समाप्त करने, कार्य में तेजी लाने, अभिलेखों का सुव्यवस्थित संधारण, गोदाम परिसर की नियमित साफ-सफाई, सुरक्षित भंडारण व्यवस्था तथा सुरक्षा मानकों के कड़ाई से पालन पर विशेष जोर दिया।
जिलाधिकारी ने दो टूक शब्दों में कहा कि गुणवत्ता और पारदर्शिता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा।
इस महत्वपूर्ण उद्घाटन समारोह में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ अनुमंडल पदाधिकारी महुआ, भूमि सुधार उपसमाहर्ता महुआ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महुआ, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम वैशाली, प्रबंध निदेशक दी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक वैशाली, प्रखंड विकास पदाधिकारी महुआ, अंचल अधिकारी महुआ, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, पैक्स अध्यक्ष सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
