मदरसा नियोजित शिक्षक संघ, गैर अनुदानित सेल के प्रदेश अध्यक्ष अबुबकर सिद्दीकी ने आज बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड, पटना के कार्यालय में बोर्ड के अध्यक्ष सलीम परवेज एवं सचिव अब्दुल सलाम अंसारी से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान राज्य के 1637 गैर अनुदानित मदरसों से जुड़े विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
प्रदेश अध्यक्ष अबुबकर सिद्दीकी ने 204 मदरसों को छोड़कर शेष 1637 मदरसों की सत्यापित फाइलों को शीघ्र अनुदान हेतु शिक्षा विभाग को भेजने की जोरदार मांग रखी। इस पर मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एवं सचिव ने आश्वासन दिया कि 15 जनवरी तक लगभग 250 से 300 पूरी तरह से तैयार फाइलें शिक्षा विभाग को भेज दी जाएंगी।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 13 जनवरी को मदरसा बोर्ड के सभी सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई है, जिसमें निर्णय लेकर सभी तैयार फाइलों को 15 जनवरी तक अनुदान एवं समीक्षा हेतु शिक्षा विभाग को प्रेषित कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष सलीम परवेज ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मदरसा शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विश्वास जताते हुए उन्हें पुनः मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया है।
इसी क्रम में मदरसा बोर्ड कार्यालय में ही पूर्व विधान परिषद सभापति एवं वर्तमान मदरसा बोर्ड अध्यक्ष सलीम परवेज तथा जनता दल (यू) अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश प्रभारी मेजर इकबाल हैदर खान के कर-कमलों से अबुबकर सिद्दीकी ने जनता दल (यू) की पुनः प्राथमिक सदस्यता भी ग्रहण की।
इस मौके पर अबुबकर सिद्दीकी ने संकल्प व्यक्त किया कि वे न केवल वैशाली जिला बल्कि पूरे बिहार में जनता दल (यू) संगठन को और अधिक मजबूत व सशक्त बनाने के लिए पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ कार्य करते रहेंगे।
