महनार प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित खेल मैदान में सोमवार को आयोजित अनुमंडल स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन हर्षोल्लास और खेल उत्साह के साथ संपन्न हुआ। समापन समारोह में महनार विधायक उमेश सिंह कुशवाहा ने विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विधायक उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि खेल किसी भी स्तर का हो, उसका सामाजिक और शैक्षणिक महत्व सदैव बना रहता है। वर्तमान दौर में क्रिकेट युवाओं की पहली पसंद बन चुका है और ऐसे आयोजन युवाओं में खेल भावना, अनुशासन तथा आपसी भाईचारे को मजबूत करते हैं। उन्होंने सफल आयोजन के लिए अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवीण कुमार की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजन न केवल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि खेल मैदान से जुड़ी समस्याओं के समाधान में भी सहायक सिद्ध होते हैं। विधायक ने भरोसा दिलाया कि महनार क्षेत्र में खेल सुविधाओं के विकास हेतु निरंतर प्रयास किए जाएंगे।
समापन दिवस पर मैदान में एक साथ दो मुकाबले खेले गए। मुख्य फाइनल मुकाबले में महनार और सहदेई की टीम आमने-सामने हुई, जिसमें महनार की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। वहीं विशेष रूप से आयोजित दिव्यांग क्रिकेट मुकाबले में सहदेई दिव्यांग टीम ने महनार टीम को पराजित कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। इस मुकाबले में खिलाड़ियों के जज्बे और खेल भावना को देखकर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं।
महनार टीम की कप्तानी कन्नू (प्रियंका मोबाइल) ने की, जबकि सहदेई टीम का नेतृत्व थाना अध्यक्ष गौतम कुमार एवं एसआई प्रवीण कुमार ने किया। समापन समारोह में बड़ी संख्या में खेलप्रेमी, खिलाड़ी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे, जिससे आयोजन का उत्साह और भी बढ़ गया।
