पूर्वी चम्पारण | मोतिहारी के विधायक प्रमोद कुमार अपने विधानसभा क्षेत्र के बहुअरी गांव में बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुँचे थे। विधायक को अपने बीच देखकर बाढ़ पीड़ितों ने शिकायत का पिटारा खोल दिया, फिर क्या था? विधायक जी ने सैकड़ो ग्रामीणों के बीच ही मोतिहारीं के डीएम सौरभ जोरवाल को फोन लगाया फिर वीडियो कॉल पर डीएम को गांव की हकीकत दिखाते हुए जमकर अपना भड़ास निकाला।
विधायक ने डीएम को हड़काते हुए कहा कि आपका कर्मचारी झूठा है कर्मचारी और सीओ दोनो पर कारवाई कीजिए। विधायक ने सीओ और कर्मचारी की शिकायत करते हुए बोला कि लग रहा है, ई दोनो हाकिम लोग के बाबू जी के घर से देना है। विधायक ने दोनो पर कारवाई की मांग किया है। विधायक का वीडियो मोतिहारीं में खूब वायरल हो रहा है।
