समस्तीपुर | बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह समस्तीपुर जिला अध्यक्ष रामचंद्र राय ने शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) की कार्यशैली पर प्रश्न उठाया है साथ ही उनके कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं विभिन्न समस्याओं के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है। उन्होंने आगामी 26 दिसंबर से शहर के शिक्षा भवन कार्यालय पर जिले के हर कोटी के शिक्षकों के साथ अनशन पर बैठने की बात कही है।
बताते चलें कि पूर्व में श्री राय के द्वारा विभाग में व्याप्त विभिन्न अनियमितताओं की जानकारी शिक्षा भवन कार्यालय के आला अधिकारियों को कई बार दी जाती रही है, किंतु पदाधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती।
बात चाहे सक्षमता- 01 अथवा सक्षमता- 02 उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षकों के वेतन निर्धारण (Pay protection) के पश्चात बकाया अंतर वेतन भुगतान की हो या HRA से संबंधित विसंगति को दूर करने की हो या प्रोन्नति सहित लंबित वेतन भुगतान, बकाया भुगतान, या बिहार लोक सेवा आयोग से आए विद्यालय अध्यापक से संबंधित मातृत्व अवकाश से संबंधी वेतन भुगतान, चिकित्सा अवकाश का वेतन, सेवांत लाभ या फिर योग्यता विस्तार की स्वीकृति ही क्यों ना हो। हर स्थिति में शिक्षकों के मसले को हल करने वाले कम और कार्यालय में बिचौलिए ज्यादा नजर आते हैं।
श्री राय ने कहा जिले के हर कोटि के शिक्षक अपनी छोटी-मोटी विभागीय परेशानी को लेकर लगातार छुट्टी लेकर कार्यालय आने को बाध्य हैं किंतु यहां के कर्मी बिना लेनदेन के कुछ भी सुनने को तैयार नहीं।
उन्होंने कहा- आगामी 26 दिसंबर से लगातार चाहे वह नियोजित हो या विशिष्ट हो या बिहार लोक सेवा आयोग से आए विद्यालय अध्यापक / हेड टीचर हर कोटि के शिक्षक शहर के शिक्षा भवन कार्यालय पर विभागीय अनियमितताओं एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार अनशन करेंगे।
